नगरीय निकायों में ईवीएम मशीन के प्रदर्शन के लिए नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर नियुक्त

बलरामपुर 30 जनवरी 2025/

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जाएगा। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में निर्धारित दिवसों एवं स्थानों में 07 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक मतदाताओं को जागरूक करने सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम मशीनों का प्रचार-प्रसार के साथ हैंड्स ऑन कराया जाएगा। जिसके लिए नगरीय निकाय अंतर्गत ईवीएम प्रदर्शन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका बलरामपुर अंतर्गत विभिन्न वार्डों में ईवीएम मशीनों के प्रदर्शन के लिए मास्टर ट्रेनर श्री संजू कनौजिया (79874-74566) एवं श्री सुविर कुमार रवि को (82559-76964) को वार्ड क्रमांक 1, 2, 5, 6, 9, 10, 13, 14 में ईवीएम प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3, 4, 7, 8, 11, 12, 15 के लिए श्री रामप्रवेश कश्यप (98267-10328) एवं श्री भगवती चरण बैरागी (90096-78022) के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
नगर पालिका रामानुजगंज अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री दिनेश नरेटी (96309-93449) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 7 तक लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, कॉलेज परिसर, हाट-बाजार रामानुजगंज (रविवार) व वार्ड क्रमांक 8 से 15 तक बस स्टैंड, गांधी चौक, नगरपालिका कार्यालय, हाट-बाजार रामानुजगंज (गुरुवार) को मतदाताओं को हैंड्स ऑन कराया जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री पारस शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुसमी में वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारपारा, बाबा चौक, तहसील चौक, बस स्टैंड परिसर, मस्जिद चौक व वार्ड क्रमांक 8 से 15 तक शिव चौक, प्राथमिक शाला बाजारपारा, स्टेट बैंक के पास, खिखिरपारा चौक, सिंचाई कॉलोनी के पास, दर्रीपारा चौक में मतदाताओं को ईवीएम मशीनों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। राजपुर नगर पंचायत अंतर्गत श्री नरेंद्र कंवर तहसीलदार कोई नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत राजपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक गांधी चौक, बस स्टैंड, हाट-बाजार राजपुर (रविवार), नगर पंचायत कार्यालय, हॉस्पिटल व वार्ड क्रमांक 8 से वार्ड क्रमांक 15 तक हनुमान मंदिर, आंगनबाड़ी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं धर्मशाला में ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत वाड्रफनगर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ईवीएम का प्रदर्शन करते हुए ईवीएम के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *