रायपुर शहर के बीचो-बीच डीकेएस के पास शास्त्री चौक में सिटी बस के लिए भी नो-स्टॉपेज हो गया है। लोगों को सिटी बस में चढ़ने और उतरने के लिए करीब 100 मीटर का फासला तय करना होगा। यह निर्णय यातायात पुलिस और निगम ने कलेक्टर और रायपुर SSP के निर्देश के बाद लिया है। दरअसल पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शहरभर के ऑटो और ई-रिक्शा के लिए करीब एक हफ्ते तक शास्त्री चौक पर एंट्री और स्टॉप बैन कर दिया था। यह ट्रायल के तौर पर था। जिसके बाद से सभी ऑटो और ई रिक्शा शहीद स्मारक भवन से मेडिकल काम्प्लेक्स और प्रेस रोड से होकर मेकाहारा की ओर जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मेकाहारा की ओर से भी शास्त्री चौक, घड़ी चौक की तरफ से शास्त्री चौक और मोती बाग चौक से शास्त्री चौक जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। सिटी बस का ऑटो संघ ने किया था विरोध लेकिन, इस रूट में सिटी बस लगातार आवजाही कर रही थी। इसके अलावा शास्त्री चौक में सवारी उतारा चढ़ाया भी जा रहा था। जिसे शास्त्री चौक में इंतजार कर रहे सवारी ऑटो न लेकर सिटी बस से ही आवागमन कर रहे थे। ऑटो और ई रिक्शा संघ का कहना था कि इस निर्णय से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिस घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने प्रशासन को सिटी बस स्टॉपेज नहीं बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। प्रशासन ने लिया निर्णय
इस मामले में प्रशासन ने अब सिटी बस के शास्त्री चौक में स्टॉपेज को भी बैन कर दिया है। सिटी बस समेत अब ऑटो के लिए भी घड़ी चौक, मोती बाग चौक, मरही माता मंदिर चौक, शहीद स्मारक भवन के पास ही सवारी उतारने चढ़ाने के लिए स्टॉपेज होगा। लोगों को अब इन्हीं जगहों पर सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होंगे। हालांकि इस निर्णय को लेकर रायपुर ट्रैफिक अफसरों का कहना है कि सिटी बस के शास्त्री चौक में स्टॉपेज होने से लोगों को सिटी बस से उतरकर ऑटो पकड़ने के लिए घड़ी चौक तक जाना पड़ रहा था। अधिकारियों का कहना है कि इस निर्णय के बाद से शास्त्री चौक के आसपास के एरिया ट्रैफिक जाम से मुक्त हुआ है। जिससे लोगों को सुविधाएं हो रही है। जानकारी नहीं होने से लोगों को परेशानी शास्त्री चौक के आसपास ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बस बैन होने की बहुत से बाहर से आ रहे लोगों को जानकारी नहीं है। जिस वजह से लोग उन्हें पुरानी जगह पर खड़े होकर सामान के साथ ऑटो का घंटो इंतजार कर रहे हैं। जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। शास्त्री चौक के पास एक पेट्रोल पंप पर ऑटो का इंतजार कर रहे बालाघाट निवासी कुंभदास महेश्वर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां पर ऑटो की एंट्री और स्टॉपेज बैन हो चुका है। वो करीब 30 मिनट से ऑटो का इंतजार कर रहे थे। एक सवारी देवरस पटले ने कहा कि उनके पास बहुत सारा सामान है। उन्हें लगा था ऑटो यहीं पर मिलेगा। लेकिन पता चला कि करीब 100 मीटर बाद ही ऑटो मिलेगा। सामान को वहां तक ले जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यहां पर एक जानकारी का बोर्ड होना चाहिए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *