छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुजुर्ग भाई-बहन की खून से लथपथ हालत में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच तो शुरू किया, लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। ऐसे में अब भी इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। पुरानी हटरी क्षेत्र में रविवार की देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। सीतराम जयसवाल व उसकी बहन अन्नपूर्णा जयसवाल की मौत को 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। हांलाकि सूत्रों का कहना है कि कुछ संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस व सायबर की टीम बनाई गई है और पुलिस हर पहलू में जांच कर रही है। ताकि जल्द ही मामले को खुलासा हो सके। अब भी सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस टीम द्वारा पुरानी हटरी क्षेत्र में लगे अलग अलग सीसीटीवी के फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि किसी फूटेज से कोई सुराग मिल सके। जिस घर में हत्या हुआ उसके बगल दुकानों का भी फूटेज देखा गया, पर अब तक पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिलने की बात सामने आ रही है।
पुलिस बारीकी से कर रही जांच
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी बारीकी से जांच कर रही है। अभी कोई खास जानकारी नहीं मिला है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। ———————————- संबंधित खबर पढ़ें… घर में घुसकर भाई-बहन का मर्डर…ईंट से कुचला सिर:रायगढ़ में घर के आंगन में लहूलुहान मिले शव, दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सिर कुचलकर बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या कर दी गई। घर के आंगन में दोनों की खून से सनी लाश मिली है। दोनों के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि ईंट से कुचलकर मारा गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी इलाके का है। पूरी खबर पढ़े…