आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और सपा आमने-सामने आ गए हैं। सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष रहते उनके एक पुराने बयान के आधार पर उन्हें निशाने पर लिया तो नितिन अग्रवाल ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई।
यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और समाजवादी पार्टी अब आमने-सामने आ गए हैं। सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष रहते उनके एक पुराने बयान के आधार पर उन्हें निशाने पर लिया तो नितिन अग्रवाल ने भी तीखा पलटवार करने में देर नहीं लगाई। नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को अखिलेश यादव को औरंगजेब बताते हुए उन पर अपने पिता के अपमान करने का आरोप लगाया।
नितिन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की भांति जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने आदरणीय पिताजी का अनादर करते आए हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं, जो अपने पिता का न हो पाया वह जनता का क्या होगा। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, पिताजी को बेइज्जत किया, चचा को दिया संदेश, समाजवाद के नाम पर औरंगजेब है अखिलेश!
इससे पहले सपा ने ट्वीट कर कहा, सुना @nitinagrarwal क्या जिस विभाग के मंत्री हो, उसके हिसाब से कच्ची पक्की देशी विदेशी पीकर टुन्न होकर बयानबाजी कर रहे हो क्या? हे मौसम विज्ञानी सुरा प्रभाव में दिनभर रहने वाले नरेश पुत्र! यह तुम्हारा ही बयान है, इस बयान के हिसाब से गुंडों को संरक्षण देने वाले तो तुम हुए। इसके साथ ही सपा ने विधानसभा उपाध्यक्ष का विधानसभा में दिए गए बयान को शेयर किया-पुलिस से कह देते हैं कि कच्ची शराब वालों के घर मत घुस जाना, शिकायत आई तो कुछ करना पड़ेगा।