01 लाख की ईनामी महिला सहित 03 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर किया आत्मसमर्पण। नक्सलियों के शोषण, अत्याचार, भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों से होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर छोड़ा लाल आंतक का साथ। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 02 थाना भेजी क्षेत्र व 01 नक्सली थाना गादीरास क्षेत्र के निवासी है। पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को दस हजार के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), श्री योज्ञान सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन सुकमा रेंज), श्री राजीव कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन कोंटा रेंज) एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग.) के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार, भेदभाव तथा स्थानीय आदिवासियों से होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े महिला नक्सली सहित 03 नक्सलियों ने क्रमशः 01. देवे (कांगेरघाटी एरिया कमेटी अन्तर्गत महुपदर एलओएस सदस्या ईनामी 01 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) निवासी थाना गादीरास क्षेत्र भीमा (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) निवासी थाना भेजी क्षेत्र, 03 . गंगा (डीएकेएमएस सदस्य) निवासी थाना भेजी क्षेत्र के द्वारा दिनांक 09.07.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा मे, उपरोक्त अधिकारियांे एवं श्री अनिल कुमार, कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री ओम चंदेल अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा तथा समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।