कुछ ही देर में 31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2024 का आगाज हो जाएगा। उसके पहले ही नए साल को लेकर जश्न शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने नाच-गाकर विदाई दे रहे हैं। रायपुर के अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रायपुरियंस मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस आयोजन में लोग अपने दोस्तों और परिवार के शामिल हुए हैं। यहां के कई इवेंट्स में में डांस परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई है। थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में खास तैयारी की गई है। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए वर्ष की धूम है। तस्वीरों में देखिए न्यू ईयर 2025 70 जगहों पर शराब बांटने की परमिशन नए साल के स्वागत के लिए रायपुर तैयार है। शहर के होटल्स और रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है। रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, करीब 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर के लिए अस्थाई परमिशन दी गई है। नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया है। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू है। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई है। यहां भी अलग-अलग एंट्री चार्ज है। इन होटल, रिसॉर्ट और मॉल में भी खास इंतजाम… आरंग रोड NH-6 उमरिया स्थित मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 31 दिसंबर की रात पल्स वेव 2.0 पार्टी आयोजित की गई है, जिसमें लाइव बैंड, डीजे नाइट, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक परोसी जा रही है। इस पार्टी में कपल एंट्री 15 हजार रुपए से शुरू है। स्टैग एंट्री 10 हजार रुपए है। इसी के साथ रूम स्टे के साथ सेलिब्रेशन पार्टी का भी आयोजन किया गया है। जहां 35 हजार रुपए में कपल एंट्री दी जा रही है। इसमें स्टे के साथ-साथ फूड और ड्रिंक सर्व की जा रही है। न्यू ईयर पार्टी के इस इवेंट में मैजिक शो, फन एक्टिविटी हो रही है। कलर्स मॉल लिविया बैंक्वेट में 31 नाइट पार्टी आयोजित की गई है। जिसमें डीजे फन एक्टिविटी, अनलिमिटेड फूड परोसा जा रहा है। 1000 रुपए से सिंगल एंट्री की शुरुआत है। वहीं फैमिली के लिए 4000 रुपए ग्रुप एंट्री रखी गई है। कपल के लिए 2400 एंट्री चार्ज रखा गया है।