NASA की नई तस्वीरों में मंगल ग्रह पर ‘बर्फ की परतें’ दिखाई दी हैं. नासा ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर इन नई तस्वीरों को जारी की हैं.
मंगल ग्रह(Red Planet), सूर्य से चौथा ग्रह हमेशा दुनिया भर के लोगों के लिए जिज्ञासा का स्रोत रहा है. वर्षों से विभिन्न देशों के वैज्ञानिक अन्वेषणों ने पृथ्वी पर लोगों को लाल ग्रह के बारे में अधिक जानने में मदद की है. इसके अलावा, विभिन्न अंतरिक्ष एजेंसियों के सोशल मीडिया हैंडल के लिए धन्यवाद, जो लोगों को समय-समय पर मंगल ग्रह (Mars) की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें देखने का मौका देते हैं. ठीक वैसे ही जैसे नासा द्वारा किए गए ट्वीट जो आपको आश्चर्य में डाल सकते हैं और उन्होंने हाल ही में मंगल टोही ऑर्बिटर (Mars Reconnaissance Orbiter) द्वारा कैप्चर की गई ग्रह की नई तस्वीरें शेयर की हैं.