उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी। 100 से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का प्रयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कुछ कम हो सकता है।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) की घोषित बिजली की नई दरें (Electricity New Rate) गुरुवार रात से लागू हो जाएगी। अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का प्रयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कुछ कम हो सकता है।

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी करते हुए उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है। ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है। घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी। नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। यूपी विद्युत नियामक आयोग प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। पहले इन उपभोक्‍ताओं से 3.35 रुपए टैरिफ चार्ज किया जाता था। अब वे सिर्फ 3 रुपए टैरिफ देंगे। शर्त यह रहेगी कि वे एक किलोवॉट 100 यूनिट के अंदर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *