कांग्रेस पार्टी और जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया । उन्हें जानबूझकर चुनाव हरवाया, मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। यहां तक कि उनके निधन के बाद दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार भी होने नहीं दिया और उनके पार्थिव शरीर को जवाहरलाल नेहरू ने मुंबई भिजवा दिया। ये दावे हैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से सभा में बोलते हुए कांग्रेस को घेरा। अपनी बात की शुरूआत करते हुए तावड़े ने कहा- कांग्रेस ने झठा नरेटिव सेट किया कि मोदी जी को 400 पार सीटें मिली ताे ये संविधान में बदलाव करेंगे। जबकि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न किसी ने दिया तो भाजपा समर्थित VP सरकार ने दिया। इतने सालों में कांग्रेस ने कभी उन्हें सम्मान नहीं दिया। तावड़े ने आगे कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को चुनाव में हरवाने का काम नेहरू ने किया, मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए नेहरू जी ने बाबासाहेब जी को बाध्य किया। बाबासाहेब अंबेडकर का दिल्ली में देहांत हुआ तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाओ कह दिया दिल्ली में बाबा साहब का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया उनका राष्ट्रीय स्मारक कांग्रेस ने नहीं बनने दिया। तावड़े आगे बोले- बाबासाहेब नहीं होते तो जवाहरलाल नेहरू धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए निकले थे, बाबा साहब अंबेडकर जी ने उन्हें रोका । नेहरू धारा 370 परमानेंट नेहरू करने वाले थे बाबा साहब अंबेडकर ने उन्हें रोका । मुझे लगता है कि भारत रत्न अंबेडकर के कदमों पर चलने का काम अगर कोई करती है तो भारतीय जनता पार्टी करती है। कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया
आपातकाल का किस्सा बताते हुए तावड़े ने कहा- जब इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्णय इंदिरा गांधी सरकार के विरोध में गया तो संविधान के साथ खिलवाड़ का उदाहरण देखिए कि कांग्रेस ऐसा विधेयक ले अाई कि संसद में सुप्रीमकोर्ट दखलदाजी नहीं कर सकती। संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कांग्रेस ने किया और आज हमको सिखा रहे हैं।
आखिर में तावड़े ने कहा कि हम संविधान के सम्मान में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाते हैं। अब हमें कांग्रेस के झूठे नरेटिव के प्रति जनता को जागरुक करना है। हमें इनकी वास्तविकता डोर टू डोर जाकर जनता को बताने की जरुरत है। हम ये करेंगे और करके रहेंगे।