सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी)-यूजी परीक्षा को स्थगित करने से इंकार करने के बाद से सोशल मीडिया पर छात्र लगातार नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।परीक्षार्थियों का कहना की मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2021 को स्थगित कर दिया जाए क्योंकि कई अन्य परीक्षाएं 12 सितंबर के आसपास होने वाली है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा NEET-UG स्थगित न होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए टवीट कर कहा – “भारत सरकार छात्रों के संकट के प्रति अंधी है। #NEET परीक्षा स्थगित करें। उन्हें उचित मौका दिया जाए।”
GOI is blind to students’ distress.
Postpone #NEET exam. Let them have a fair chance.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2021
वहीं दूसरी ओर प्रियंका गाँधी ने कहा – ” समय-समय पर सरकार पूरे भारत में छात्रों की वैध मांगों के खिलाफ जोर देती है। सत्ता में बैठे लोगों के लिए उन लोगों को सुनना और उनकी मदद करना इतना कठिन क्यों है जो हमारे देश का भविष्य हैं? क्या उनका मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण कोई मायने नहीं रखता? ”
Time after time the government pushes on against the legitimate demands of students across India. Why is it so hard for those in power to hear out and help those who are the future of our nation? Does their mental health and well being not matter?#JusticeForNEETAspirants
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 7, 2021