नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए केरेक्शन विंडो ओपन कर दी है। आवेदन में सुधार करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। ऑनलाइन करेक्शन विंडो 14 अगस्त दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी।
इन डिटेल्स में कर सकेंगे करेक्शन:- करेक्शन विंडो के जरिए कैंडिडेट्स अपने नाम, कॉन्टैक्ट / एड्रेस डिटेल्स, कैटेगरी, नेशनैलिटी, पीडब्ल्यूबीडी स्टेटस, शैक्षणिक योग्यता विवरण, जन्म तिथि आदि में सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स एग्जाम मीडियम और परीक्षा केंद्र, शहर की पसंद में भी करेक्शन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद कैंडिडेट्स किसी तरह की कोई सुधार नहीं कर पाएंगे।
12 सितंबर को होगा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम:- इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए 9 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।