मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा पहले राउंड की नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाना है। MCC की ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर जाकर, उम्मीदवार 20 अगस्त से 24 अगस्त, दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जबकि, शुल्क का भुगतान रात्रि 11:55 तक किया जा सकेगा। विकल्प भरने और लॉकिंग की प्रक्रिया 21 अगस्त से 24 अगस्त तक पूरी की जाएगी।

इन स्टेप से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन:

काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए, कैंडिडेट्स को MCC की ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन किया जाएगा। यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भर कर सबमिट करें। अब आप लॉगइन क्रेडेंशियल प्राप्त कर लेंगे। अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

 

पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 अगस्त, 2021 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2021 तक रिपोर्ट करना होगा। वहीं, 6 सितंबर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 9 सितंबर निर्धारित है। 7 से 10 सितंबर तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे राउंड के लिए 13 सितंबर को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 18 सितंबर तक रिपोर्ट करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *