दंतेवाड़ा| लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत तीन लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है। प्लाटून नंबर 12 सेक्शन डिप्टी कमांडर हुर्रा सोड़ी निवासी हंड्री थाना गंगालूर ने बुधवार को डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ राकेश कुमार, एसपी गौरव राय, कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ नीरज यादव, एएसपी स्मृतिक राजनाला व द्वितीय कमान अधिकारी 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ विवेक कुमार सिंह और एएसपी रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया।