छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने सीनियर नक्सली लीडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया है। प्रभाकर नक्सल संगठन में पिछले 40 सालों से एक्टिव था और उस पर 25 लाख का इनाम घोषित था। प्रभाकर उत्तर सब जोनल ब्यूरो में लॉजिस्टिक्स सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) टीम का इंचार्ज था। पुलिस ने सोमवार को प्रभाकर के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कांकेर क्षेत्र में मौजूदगी की मिली थी सूचना कांकेर पुलिस बल के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन में उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर नक्सली कैडर प्रभाकर राव के कांकेर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। 22 दिसंबर को अंतागढ़ पुलिस की ओर से नाकाबंदी कार्रवाई में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रभाकर के रिश्तेदार चला रहे नक्सल संगठन प्रभाकर की पत्नी भी डीवीसी मेंबर राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है। वहीं सीसीएम सचिव गणपति चचेरा भाई है। सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड्डी उर्फ संग्राम से भी प्रभाकर के करीबी संबंध है। इसके अलावा प्रभाकर लॉजिस्टिक्स इंचार्ज ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के टॉप नक्सली लीडर का करीबी सहयोगी रहा है। एक साल के अंदर 884 नक्सलियों की गिरफ्तारी बस्तर IG सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में साल 2024 में अब तक कुल 884 नक्सली कैडर की गिरफ्तारी हुई है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान के नजरिए से पुलिस बल को मिली महत्वपूर्ण सफलता है। ————————- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जुड़ी और खबर… 1. छत्तीसगढ़ में अमित शाह के 48 घंटे:हिड़मा के गांव से नक्सलियों को ललकारा, कहा- 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा सफाया अमित शाह देश के पहले केंद्रीय गृहमंत्री हैं जो खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ पहुंचे। दो दिन छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने नक्सलगढ़ में 24 घंटे बिताए। हिड़मा के गांव से नक्सलियों को ललकारा। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ सहित देशभर से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे। शाह ने गुंडम में महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और यहां के ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। गांव वालों ने उन्हें कोचई कांदा, तीखुर, बास्ता समेत अन्य देसी सब्जियां गिफ्ट की, जिसे वे अपने साथ दिल्ली लेकर गए। पढ़ें पूरी खबर… 2. बड़े नक्सल लीडरों का तोड़ा गया घर:बार-बार उछल रहा था मीडिया में नाम, पड़ोसी गांववालों ने तोड़ा, मां को साथ ले गया हिड़मा​​​​​​​​​​​​​​ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में स्थित नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर-1 के कमांडर देवा बारसे के घर को तोड़ दिया गया है। नक्सली हिड़मा अपनी मां को साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के घरों को पड़ोसी गांववालों ने तोड़ा है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि, ये केवल अफवाह है। बार-बार नक्सली हिड़मा के घर की मीडिया रिपोर्टिंग हो रही थी। गांव वालों ने नहीं बल्कि खुद नक्सलियों ने अपने लीडरों का घर तोड़ा है। फिलहाल हम भी इस बारे में और पता लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *