कवर्धा| राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसई) के तहत कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए 16 फरवरी को परीक्षा होगी। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा के लिए विद्यार्थी 9 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र, प्रारूप व परीक्षा केंद्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। डिटेल मंडल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।