नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक महिला की जान जीआरपी जवान की त्‍वरित सक्रियता की वजह से बच गई। ड्यूटी पर तैनात जवान ने जैसे ही देखा कि महिला पटरी पार कर रही है और तभी एक ट्रेन उसके करीब आने वाली है, उसने दौड़ लगाई और महिला का हाथ थामकर उसे प्लेटफार्म पर खींच लिया। कुछ ही पलों में उसी ट्रैक से ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई। यह पूरा घटनाक्रम रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे में रिकार्ड हुआ है। घटना बुधवार 27 अप्रैल को शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद आरक्षक दीपक यादव की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी विभेंदु व्यंकट टांडिया ने कहा है कि आरक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आरक्षक दीपक यादव ने बताया कि वह स्टेशन पर खड़े थे। इसी दौरान देखा कि एक महिला पटरी पार कर प्लेटफार्म के करीब आ गई है। ट्रेन की आवाज सुनकर महिला घबरा गई थी और उसके कदम लड़खड़ा गए थे। महिला को बचाने के लिए उन्होंने दौड़ लगाई और महिला को प्लेटफार्म की ओर खींच लिया। ट्रेन के गुजरने के बाद महिला काफी घबराई हुई थी। उसे दिलासा देते हुए शांत किया व घर की ओर रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला फुटओवर ब्रिज से आने की बजाय पटरी के बीच में से आ रही थी। तभी ट्रेन उसके करीब आ गई थी। जीआरपी चौकी में पदस्थ आरक्षक दीपक यादव ने जिस तरह से महिला की जान बचाई, उसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि यदि जीआरपी आरक्षक महिला को प्लेटफार्म की ओर नहीं खींचता तो महिला ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो सकती थी। घटना के वक्त कई यात्री भी प्‍लेटफार्म पर खड़े हुए थे, जिनके सामने यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *