कलेक्टर श्री धर्मेश साहू और सीईओ ज़िला पंचायत श्री पोषण चंद्राकर के निर्देशानुसार बीते 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को ज़िले के समस्त ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंचों कोे ओडीएफ स्थायित्व सुजलाम अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान भारत सरकार जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 100 दिन अभियान में बनाये जाने वाले सोख्ता गड्डा, इसके प्रकार जैसे सोक पीट, लीच पीट, मैजिक पीट, तीन स्तरीय पॉन्ड और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का तकनीकी प्रशिक्षण उपअभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, ज़िला समन्वयक रंजीत सिंह और जिला सलाहकार जीवन लाल द्वारा देकर, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के सभी घटकों की सारगर्भित जानकारी प्रदान किया गया। इस मौके पर सभी सरपंचों को स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के हैंड बुक का वितरण कर, अभियान को सफल बनाने हिंदी और स्थानीय भाषा गोंडी में शपथ लिया गया।