कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू के निर्देष पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में लोक सेवा केन्द्र के आपरेटर, कॉमन सर्विस सेंटर आपरेटर, आधार आपरेटर ओर बैंक मित्रों का प्रषिक्षण बीते दिन संपन्न हुआ। बैठक में ईडीएम श्री कामरान खान ने इन सभी आपरेटरों एवं बैंक मित्रों को शासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए प्रदान की जाने वाले सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन सुविधाओं को प्रदान करने हेतु आवष्यक जानकारी लॉगिन आईडी, पासवर्ड, आवेदन हेतु आवष्यक दस्तावेज के बारे में बताया। ईडीएम ने आय, निवास, जाति, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने, बीज लायसेंट का नवीनीकरण, नगर निवेष, भूमि उपयोग, मत्स्यपालन, विभागीय जलाषयों से स्वत्व शुल्क आधार पर मत्स्याखेट करने के इच्छुक संस्थाए एवं समूह के आवेदन पत्र, तालाब के पट्टे के लिए आवेदन प्रस्तुत करना, षिक्षण,-प्रषिक्षण के लिए हितग्राही का चयन, बीमित मछुआरा की मृत्यु/स्थाई अपरांत होने पर दुर्घटना बीमा राशि का प्रकरण तैयार करना, हितग्राहियों के लिए मछली पालन हेतु ऋण प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करना, आवेदन वापसी के सम्बन्ध में, आवेदन के वापस होने पर आप सिर्फ दस्तावेजो को पुनः अपलोड कर सकते है न की किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटी का सुधार, आवेदन की एंट्री करते समय लिपिकीय त्रुटी न इस बात का खास ख्याल रखे जिससे आवेदन रिजेक्ट न हो सके, टाइप की गई गलत जानकारी को आवेदन के वापस होने पर सुधार नहीं किया जा सकता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा आवेदन की प्रगति के संबंध में जानकारी हेतु आवष्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *