पषुपालन एवं मछलीपालन कृषि के अनुसंगी क्षेत्र हैं एवं किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक समृद्धि के एक सषक्त माध्यम भी हैं। इन क्षेत्रों के किसानों की आर्थिक सहायता हेतु शासन द्वारा पषुपालन एवं मछलीपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर अल्प अवधि का ऋण प्रदाय करने किया जा रहा है। कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू के निर्देष पर पषुधन विकास विभाग, मछलीपालन विभाग एवं ग्राम पंचायतों के समन्वय से विषेष षिविरों का आयोजन कर पषुपालन एवं मछलीपालन के केसीसी प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं। संपूर्ण नारायणपुर जिले को 09 सेक्टर में विभाजित कर अलग-अलग तिथियों में ग्राम पंचायतों में षिविर लगाये जा रहे हैं। पषुपालन केसीसी के अंतर्गत दुधारु गौपालन हेतु 51500, दुधारु भैंसपालन हेतु 62500, बकरीपालन हेतु 2628 प्रति बकरी, सूकरपालन हेतु 13160 प्रति सूकर एवं मुर्गीपालन हेतु 100 रुपये प्रति मुर्गी का प्रावधान है। इसी प्रकार मछली पालन हेतु एक हेक्टेयर तालाब के मछली बीज एवं दाना हेतु 150000 रुपये का प्रावधान है। जिले के किसान पषुपालन एवं मछलीपालन केसीसी के लिए नजदीकी पषु चिकित्सा संस्था एवं मछली पालन संस्था में भी संपर्क कर सकते हैं।