वर्तमान में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं भविष्य में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लक्षण रहित अथवा लक्षण वाले कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेषन कर उपचार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंषी के निर्देषानुसार जिले में कोविड 19 संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेषन एवं निषुल्क कन्सल्टेषन प्रदाय किये जाने हेतु जिला चिकित्सालय नारायणपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 93990-71166 है। नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन हेतु स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की तिथि एवं रोस्टरवार ड्यूटी लगायी गयी हैं।