रायपुर के लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अवेयर करने के लिए 94.3 मायएफएम की टीम आज से मिशन 75 अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरे होने पर सड़क सुरक्षा को लेकर इस प्रोग्राम का नाम मिशन 75 रखा गया है। इस अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी को समझाते हुए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।इस पूरे अभियान को खास बनाने के लिए तेलीबांधा तालाब के स्प्री वॉक में अस्थाई जेल बनाया गया है। 75 घंटे जेल में बंद होकर लोगों को अवेयर करेंगे RJ अस्थाई जेल में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक RJ अनिमेष और RJ आंचल 75 घंटों तक बंद रहेंगे और अपने अनोखे अंदाज में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य रायपुर को 3 गुना सुरक्षित बनाना है। जिसके लिए लोगों को ट्रैफिक रुल्स और सेफ्टी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। लगातार चलाया जा रहा अभियान लोगों को ट्रैफिक रुल्स और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए मायएफएम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले रायपुर शहर के अलग- अलग चौक चौराहों में हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को आरती की थाल लेकर अवेयर किया गया था।