अंबिकापुर | शहर के युवा तबला वादक नासिर खान के निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उस्ताद जाकिर हुसैन को पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में शहर के संगीत प्रेमी, साहित्यकार शामिल हुए। इसमें पीजी कॉलेज की प्रोफेसर तृप्ति विश्वास ने उनके जीवन के बारे में सभी को बताया। देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनका जाना देश के लिए क्षति है। ऐसी प्रतिभा वर्षों में जन्म लेती है। शहर के वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण वर्मा ने विस्तार पूर्वक उस्ताद जाकिर हुसैन के बारे में बताया। आकाशवाणी से सेवानिवृत्त उद्घोषिका माधवी वर्मा, नरेंद्र वर्मा, वित्त विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत व शास्त्रीय संगीत की गायिका भारतीय सिंह राजपूत ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कांत दूबे, भानू शंकर झा, नीरज शुक्ला, वंदना दत्ता ने उनके जीवन से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला। नासिर खान ने जाकिर हुसैन साहब के पारिवारिक रिश्तों के बारे में भी सभी को रूबरू करवाया। कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन हमारे परिवार के करीबी ताल्लुकात रहे। नाना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन नाना के गहरे मित्र रहे। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया।