भास्कर न्यूज | राजनांदगांव शहर के शंकरपुर में बुधवार रात हुए युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश डेकाटे उर्फ मास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। दोनों के बीच बीड़ी मांगने को लेकर विवाद हुए था। दुर्ग निवासी मानिक देवांगन की बुधवार रात शंकरपुर में डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मानिक शंकरपुर अपने रिश्तेदार के घर आया था। मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश डेकाटे उर्फ मास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया कि दोनों ने एक साथ शराब पीकर आए थे, रात में मानिक ने उससे बीड़ी मांगी। लेकिन जब उसने बीड़ी नहीं दिया तो मानिक गाली गलौज करने लगा। इससे गुस्सा होकर उसने मानिक के सिर में डंडे से जोरदार वार कर दिया। जिससे मानिक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दिनेश डेकाटे उर्फ मास को गिरफ्तार कर भेज दिया है।