मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया की राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निम्हांस बैगलूरू के टोरेंट प्रोजेक्ट द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ आरएचओ (ए एन एम और एम पी डब्लू ) तथा सीएचओ को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण उपरांत आरएचओ (ए एन एम और एम पी डब्लू) एवं सीएचओ द्वारा मानसिक रोग की पहचान हेतु (मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं काउसलिंग हेतु) मेरिट टूल का उपयोग कराने की बात कहीं। इसी तरह रेफर किये गये मरीजों का पुनः मेरिट टूल का उपयोग करते हुये स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग किया जाए। उन्होंने बताया की मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों की पहचान होने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया जाएगा। इस हेतु हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ एवं आरएचओ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य रजिस्टर संधारण करने एवं मासिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह विकासखण्डवार रिपोर्ट ईमेल- nmhpmungeli@gmail.com में भेजना सुनिश्चित करने की बात कहीं ।