जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव श्री मयंक सोनी द्वारा कल जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को संवैधानिक अधिकार के संबंध में अर्थात् अनुच्छेद 15, 16 एवं अनुच्छेद 32 के संबंध में विधिक एवं मौलिक अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्हें मोटरयान अधिनियम, पाक्सो एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता, विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित प्रावधान और महिलाओं से संबधित अपराध के संबंध में भी जानकारी दी गई और उन्हे प्रतिदिन दैनिक अखबार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अखबार पढ़ने के महत्व एवं फायदे के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा नीट, छ0ग0 पीएससी, यू०पीएससी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस शिविर में मुख्य रूप से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अतिरिक्त स्कूल के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *