भास्कर फॉलोअप भास्कर न्यूज | बालोद अर्जुन्दा के वार्ड 11 में रविवार शाम को सांसद भोजराज नाग, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू सहित विहिप के पदाधिकारियों ने आत्महत्या करने वाले गजेंद्र देवांगन के परिजनों से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हिंदुओं को खंडित करने का काम जारी है। जिसे रोकने के लिए हमारी कई संगठन लगातार प्रयासरत है। हम आने वाले समय में इसके लिए ठोस कदम उठाने के साथ-साथ आत्महत्या के लिए मजबूर युवक को इंसाफ दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा महामंत्री चेमन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु, अश्वनी यादव, जिपं सदस्य मोंटी यादव, मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन ने आत्महत्या करने वाले युवक को न्याय दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया। गौरतलब है कि युवक ने 18 दिसंबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुलाकात के दौरान रूपेश सिन्हा, छंगू लाल यादव, लिलेश्वर ठाकुर, कीर्ति ऊके, रोशन सिन्हा, मनीष ठाकुर रजनीकांत शर्मा, रामवतार गेंद्रे, ईश्वर देवांगन, विजय जोशी, शांतनु, अंकालु,नवीन राजपूत, रितेश देवांगन, लाला माहेश्वरी सहित अन्य मौजूद थे। बालोद. गजेंद्र देवांगन के परिजनों से चर्चा करते सांसद।