राजधानी रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसमें हत्यारे ने मां के दोनों हाथों की नस काट दी है। वही बेटी की गला दबाकर जान ले ली। इस मामले में अब एंटी क्राइम यूनिट को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है। पुलिस को शक है की हत्या 31 दिसंबर की रात को हुईं है। इस मामले में फिलहाल मां की हत्या की FIR धरसींवा थाने में दर्ज की गई है, तो वही बेटी के मर्डर का मामला खमतराई में दर्ज किया गया था। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि दोनों मर्डर के आगे की जांच एंटी क्राइम यूनिट की टीम धरसींवा पुलिस के साथ मिलकर करेगी। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम से मिले सुबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्यारे की खोज में जुटी है। पहले पूरा मामला जानिए.. 1 जनवरी को 14 साल की लड़की की लाश खमतराई थाना इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। अगले दिन 2 जनवरी को उसकी मां हमीदा बेगम की लाश करीब 2 किलोमीटर दूर धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में घर से मिली है। रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में बच्ची और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। घर के अंदर खून के छींटे जमीन और दीवार पर मिले हैं। रिश्तेदार बेटी की लाश देखकर मां को बताने गया था नाबालिग की लाश मिलने से उसकी फोटो व्हाट्सएप पर एक रिश्तेदार ने देखी। तो वह उसकी मां हमीदा को यह बताने के लिए घर पहुंचा। घर के भीतर से तेज बदबू आ रही थी और अंधेरा था। तो उसने डरकर दो-तीन लोगों को भी बुला लिया। जब सभी अंदर घुसे तो हमीदा की लाश बिस्तर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मां का नस काटा, बेटी का गला दबाया जानकारी के मुताबिक, हत्यारे की हमीदा बेगम के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई। फिर उसने किसी धारदार हथियार से हमीदा के दोनों हाथों की नस को काट दिया। जिससे खून कमरे में फ़ैल गया। इसके बाद उसने हमीदा की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को घर से 2 किलोमीटर दूर नाले में फेंक दिया। हालांकि बेटी की हत्या घर पर की गई है या घर से बाहर यह बात अभी साफ नहीं हुईं है। इन तीन एंगल पर पुलिस कर रही है जांच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्यारा किसी गंदे नीयत से घर के भीतर आया था। उसे इस बात की जानकारी थी कि घर में मां बेटी अकेले रहते हैं। उसने घर में महिला और उसकी बेटी से जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर विवाद के बाद उनकी हत्या करके फरार हो गया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या प्रॉपर्टी हड़पने के लिए किसी रिश्तेदार ने की होगी। दरअसल हमीदा लोग चार भाई बहन है। धनेली हमीदा का मायका है। उसे बंटवारे में नेशनल हाईवे की किनारे सड़क पर एक मकान मिला हुआ है। जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। उस मकान के आसपास की जमीन है उसके भाइयों की है। जिसे उन्होंने बेच दिया है। आसपास के मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बताया कि कई बार घर में अलग-अलग तरह के व्यक्तियों का भी आना होता था। जिनमें कई ट्रक ड्राइवर भी शामिल थे। हमीदा पास ही ढाबे में बर्तन धोने का काम करती थी। ढाबे में अक्सर आने जाने वाले लोग उससे मिला करते थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी अवैध संबंध से भी जुड़ा हो सकता है। घर में नहीं थी बिजली, परिवार था बेहद गरीब पुलिस जब हमीदा के घर के भीतर गई। घर पर बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से घर अंधेरा था। बताया जा रहा है कि बिजली बिल नहीं पटाने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है। हमीदा की बेटी मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए पड़ोस के घर जाती थी। हादसे के दिन भी उसने अपना मोबाइल फोन पड़ोसी के घर चार्ज में लगाया था। लेकिन उसे वह वापस नहीं ले पाई और वारदात हो गई। दोनों मां बेटी गरीबी में गुजारा कर रहे थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed