Delhi-NCR Milk Price: मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी ने फुलक्रीम दूध के दाम में 1 रुपये के इजाफे का फैसला किया है। हालांकि, 500 लीटर दूध के पैकेट पुराने दामों पर ही मिलेंगे।
Milk Price hiked: एक महीने बाद फिर से मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दामों में इजाफा किया है। कंपनी ने एक लीटर फुलक्रीम दूध (Full Cream Milk Price) के पैकेट के दाम में 1 रूपये का इजाफा है। इसके बाद 1 लीटर फुल क्रीम दूध का पैकेट अब 63 रुपये की जगह 64 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, टोकन मिल्क के दाम में 2 रुपये की वृद्धि की गई है। फिलहाल 1 लीटर टोकन मिल्क 48 रुपये में मिलता है, लेकिन अब इसकी कीमत 50 रुपये कर दी गई है। हालांकि, आधा लीटर दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़े हुए दाम दिल्ली-एनसीआर (Milk Price in Delhi-NCR) में लागू होंगे।
इस साल चौथी बार मदर डेयरी की तरफ से दूध के दामों में वृद्धि की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी ने फुलक्रीम दूध के दाम में 1 रुपये के इजाफे का फैसला किया है। हालांकि, 500 लीटर दूध के पैकेट पुराने दामों पर ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार (21 नवंबर, 2022) से दूध की बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी। कल से 1 लीटर टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 48 रुपये प्रति लीटर थी।
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित करेगी जब खाद्य मुद्रास्फीति पहले से ही उच्च स्तर पर है। मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है। प्रवक्ता ने कहा, “इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है।”
कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता पर चारे की बढ़ी हुई लागत और अनियमित मानसून का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम के बाद भी दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए दामों को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
16 अक्टूबर को मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य क्षेत्रों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मार्च और अगस्त में भी सभी वैरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।