छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 24 साल की महिला ने अपनी 14 महीने के बेटी के साथ फांसी लगा ली। महिला ने लोधीडांड़ के महानपार जंगल में आत्महत्या की है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान कमला गोड़ (24), पति परमेश्वर गोड़ के रूप में हुई है। ग्राम छिंदियाडांड़ निवासी कमला का रविवार को किसी बात पति के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपनी 14 माह की बेटी बेबी गोड़ को लेकर घर से निकल गई। कमला ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर लोधीडांड़ के महानपार जंगल में एक पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर पहले बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि मंगलवार को गांव के लोग जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे। पेड़ पर मां-बेटी को फांसी पर लटके लोगों के होश उड़ गए। तत्काल गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।