भास्कर न्यूज| रायगढ़ अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की इकाई अघोर आश्रम डभरा में रविवार को 14वां निशुल्क विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अघोर संत बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है। शिविर में आसपास के 100 से अधिक गांवों से आए 5021 महिला, पुरुष व बच्चों ने पंजीयन के बाद स्वास्थ्य जांच कराई। जरूरतमंद मरीजों को दवा भी निशुल्क दी गई। पंडाल में अलग-अलग कक्ष में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। चिकित्सा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर सहित रक्त की जांच भी पैथोलॉजी में की गई। छग मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की रायगढ़ व बिलासपुर इकाई के 70 सदस्यों टीम ने निशुल्क दवा वितरण की कमान संभाली। साथ ही केमिस्ट एसोसिएशन रायगढ़ के सदस्यों ने भी दवा का वितरण किया। प्रातः अघोरेश्वर भगवान राम की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 9 बजे से पंजीयन शुरू किया गया, जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। शाम 5.30 बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच करते रहे। चिकित्सकों के लिए पंडाल में अलग कक्ष बनाए गए थे। दिव्यांग और बुजुर्गों के पंजीयन के लिए अलग कतार बनाई गई, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। रायगढ़ से सिटी पैथोलैब खरसिया से धनवंतरी पैथोलैब खरसिया, डभरा से श्री पैथोलैब द्वारा जरूरतमंद मरीजों की पैथोलोजी जांच भी की गई। इसके तहत 161 ईसीजी ,112 एक्स-रे, 34 बोन डेंसिटी टेस्ट किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मरीज सुविधाओं के अभाव की वजह से अपना इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों से नहीं करा पाते हैं। बनोरा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाओं का लाभ भी मिल जाता है। आश्रम की सेवा ग्रामीण अंचल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है 4 जिले के 100 से अधिक गांवों से आए हुए थे मरीज चार जिलों के 100 से गांवों मरीजों को मिला शिविर का लाभ अघोर आश्रम द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिले के लोग शामिल है। विशाल स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सकों में रायगढ़ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल एवं नैला जांजगीर से डॉ. यूसी शर्मा, खरसिया से डॉ. जीएन तिवारी, रायगढ़ से डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, रायगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमा षड़ंगी( खरसिया), डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. विभा हरिप्रिया, डॉ. टीके साहू, डॉ. स्वाति मिश्रा, जांजगीर से डॉ. आकांक्षा चौहान, रायगढ़ से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक, खरसिया से डॉ. डीपी पटेल रायगढ़ से एलर्जी, दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा, रायपुर से मुख एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ. यश चड्डा (सर्जन) रायगढ़ से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के गुप्ता आदि ने अपनी सेवाएं दी है।