बंडामुंडा | नगर के तिलकनगर खेल मैदान पर न्यू जेनरेशन क्लब के द्वारा आयोजित मनोज दास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रशांत सेठी और देव कुमार दे सम्मानीय अतिथि थे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिट्टू एकादश और मॉन्स्टर एकादश के बीच खेला गया। जिसमें बिट्टू एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर आठ ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। जिसके मुकाबले में मॉन्स्टर एकादश की टीम ने पांच ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायक ने कहा कि इंसान की मौत हो जाने पर अक्सर लोग उसे भूल जाते हैं, लेकिन तिलकनगर के युवा वर्ग अपने साथी स्वर्गीय मनोज दास की याद में जो खेल का आयोजन करते हैं वह कबीले तारीफ है।