बगैर लाइसेंस साहूकारी कर रहे सूदखोर आरोपी भागवत साहू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500-500 रुपए नोटों की शक्ल में 12 लाख रुपए कैश, 92 ब्लैंक चेक और करोड़ों रुपए के लेन-देन संबंधी दस्तावेज जब्त किए हैं। खास बात ये है कि उधार चुकाने के बावजूद आरोपी गिरवी रखे जमीन के पट्टे, मोटर साइकिल व अन्य संपत्ति लौटा नहीं रहा था। किसी-किसी व्यक्ति की तो जमीन ही बिकवा दी, लेकिन देनदारी बनी हुई है। इसके चलते पीड़ित लोग सामने आए। तब जाकर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भागवत पिता गोवर्धन साहू (40) ग्राम मजगांव का रहने वाला है। पीड़ितो की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। छापेमारी कर आरोपी के कब्जे से 12 लाख रुपए कैश, 92 ब्लैंक चेक, 12 मोटर साइकिलें, 1 कार, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है। वहीं घर की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब मौजूद है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भागवत साहू वर्षों से पीड़ितों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था। कर्ज न चुकाने पर वह पीड़ितों की मोटर साइकिल, कार, ट्रैक्टर और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रख लेता था। यही नहीं, गिरवी रखे संपत्ति काे बेचने इकरारनामा करवा लेता था। इस तरह से उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसकी गतिविधियों से 12 से अधिक परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे।