कांकेर के पुराना कचहरी परिसर में एक अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। लाइब्रेरी में जिला प्रशासन द्वारा ‘मावा मोदोल’ कार्यक्रम के तहत पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है। मंगलवार को विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी विशेष रूप से दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी लाइब्रेरी लाइब्रेरी सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पांच बैच में लगेगी, जिसमें एक साथ 62 छात्र बैठकर पढ़ सकेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए रिजर्व सीट और टाइम स्लॉट की व्यवस्था की गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस लाइब्रेरी में डिजिटल क्लासरूम, कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। लाइब्रेरी में निशुल्क प्रशिक्षण लाइब्रेरी के खुलते ही ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में लगभग 1000 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। वही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे वाले कांकेर के 150 और भानुप्रतापपुर के 250 छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाएं लाइब्रेरी में प्रथम चरण में लाइब्रेरी में 600 से अधिक प्रतिष्ठित लेखकों की उच्च स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन परिसर में पार्किंग और पेयजल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी विकसित कर रहा है।