जांजगीर-चांपा जिले के कचंदा गांव में जंगली सुअर मारने के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग घायल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को ग्राम कचंदा के जंगल में अज्ञात लोगों ने तालाब किनारे लगे 11 केवी के ट्रांसफार्मर से जंगली सुअर मारने के लिए जाल बिछाया था। जिसमें गांव के 3 नाबालिग लड़के शौच के लिए पहुंचे थे। अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया। जिसमें यशु यादव का घुटना जल है। वहीं, हरीश सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीसरा नाबालिग बच गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। आज बुधवार की सुबह पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, पुलिस शिवरीनारायण ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *