छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं के कामकाजों की समीक्षा की। मंत्री ने बैठक में शामिल IAS अफसरों से सीधे कह दिया कि वो अपने कैबिन से निकलकर फील्ड में काम-काज देखें। साव ने इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतते हुए गंभीरता और सक्रियता से प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा। इसमें किसी तरह का हीला-हवाला पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये निर्देश सभी निकायों के आयुक्तों को दिए हैं। मंत्री ने निर्देश दिया है कि 1 जनवरी 2025 से नए साल से नई शुरुआत करिए, सभी अफसर हर वार्ड में जाकर यह देखे कि वहां साफ-सफाई की क्या स्थिति है, स्ट्रीट लाइट के क्या हाल हैं, खुद अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश मंत्री ने दिए हैं। मंत्री ने कहा कि जहां समस्या है उसे जल्द से जल्द ठीक करें। बैठक में आचार संहिता को लेकर भी बात हुई। मंत्री ने 10 जनवरी से पहले अनुकम्पा नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। दरअसल हाल ही में अरुण साव ने कहा था कि मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले नगरीय निकाय चुनाव सरकार पूरे करवा लेगी। अरुण साव ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्रदेशभर के नगरीय निकायों में 353 नए पद मंजूर किए गए हैं। उन्होंने नगरीय निकायों में बन रहे अटल परिसरों और नालंदा परिसरों के काम में तेजी लाने को कहा है। इस बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., विशेष सचिव आर. एक्का और संचालक कुंदन कुमार भी शामिल हुए। अटल परिसर पर फोकस
उप मुख्यमंत्री साव ने समीक्षा बैठक में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए अच्छी गुणवत्ता की उत्कृष्ट मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल परिसर का इस तरह निर्माण करें कि शहर में इसकी विशेष पहचान और दर्शनीय स्थल बनें। उन्होंने प्रदेश के 12 शहरों में बनाए जा रहे नालंदा परिसर के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र काम प्रारंभ करने को कहा। साव ने अधिकारियों से कहा कि नालंदा परिसर का शानदार और आइकॉनिक निर्माण होना चाहिए। उन्होंने आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को खुद इनकी मॉनिटरिंग करने और प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
दूसरी तरफ चुनावी तैयारी
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि EVM का इस्तेमाल निकाय चुनावों में नहीं होगा। बैलेट पेपर का ही प्रयोग करने का फैसला सरकार ने लिया है। उम्मीदवार अधिक होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है।
दरअसल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगे। इसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने कर ली है। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। नगरीय निकायों में 7 जनवरी तक अध्यक्ष और महापौर पद के लिए आरक्षण निर्धारित की जाएगी। सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसे ही आरक्षण की प्रकिया समाप्त होगी, उसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और उसके बाद वे चुनाव के कार्यक्रम घोषित करेंगे।