वन मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को राजनांदगांव जिले के मनगट्टा वन चेतना केंद्र का दौरा किया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत केंद्र में कटहल और जामुन का पौधरोपण किया। मंत्री ने केंद्र में स्थित ट्री हाउस, मड हाउस और निर्माणाधीन स्टोन हाउस का निरीक्षण किया। साथ ही जीप से बफर जोन का दौरा कर वन्यजीवों, विशेषकर चीतलों के स्वास्थ्य और आहार की जानकारी ली। मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को वन चेतना केंद्र को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस केंद्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। चीतल और पायथन जैसे वन्यजीवों की मौजूदगी इस केंद्र को विशिष्ट बनाती है। मंत्री ने यहां और अधिक वन्यजीवों को रखने की संभावनाओं का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी श्रीनिवास राव, सीसीएफ वन्य प्राणी, वन संरक्षक, डीएफओ आयुष जैन, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।