मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि निकायों में भाजपा की सरकार बनती है, तो वे शहर के विकास के लिए पैसों की नदी बहा देंगे। बता दें कि जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जायसवाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यह बात कही है। गुजराती समाज भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। ट्रिपल इंजन सरकार की आवश्यकता – मंत्री मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन शहर के समग्र विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की आवश्यकता है। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत जरूरी है। पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी BJP में शामिल वहीं इस बैठक में वार्ड क्रमांक 12 के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी अजय सोनी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। मंत्री जायसवाल ने उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी और पूर्व प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा गोमती द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *