रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक आगामी धान खरीदी के लिए विस्तृत चर्चा हुई है| मंत्री चौबे के मुताबिक बारदाने के लिए जूट कमिश्नर को पत्र लिखा जाएगा। विभाग खुले बाजार से भी बारदाने खरीदेगा। सहकारी समितियों की मांगों पर भी चर्चा हुई। वर्तमान धान के जल्द निष्पादन पर भी बातचीत हुई। वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक पिछले साल 92 लाख मीट्रिक धान खरीदी हुई है। इस वर्ष इससे ज्यादा धान खरीदी की जाएगी। धान उठाव को लेकर परिवहन व्यवस्था और बेहतर की जाएगी।