छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मंगलवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार है।
राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। वहीं शाम को झमाझम बारिश हुई। करीब 1 घंटे तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इधर अन्य जिलों में भी बारिश हुई। वहीं आज मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले कुछ घंटों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के हालात बन रहेंगे। इधर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर ज़िलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी हुआ है।