भास्कर न्यूज | कुकदूर हायर सेकेंडरी कुकदूर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से ग्राम मुनमुना में 7 दिवसीय शिविर के 5वें दिन बौद्धिक परिचर्चा हुई। इसके मुख्य वक्ता सहायक संचालक व पंडरिया बीईओ एमके गुप्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी के जीवन कौशिक, बालाराम साहू, आस्था समिति के दौलत राम कश्यप रहे। मुख्य वक्ता एमके गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए स्वयंसेवकों को आगे आना है। अपने आसपास के वातावरण को नशा मुक्त बनाने की अपील की। रेडक्रॉस सोसाइटी के समन्वयक बालाराम साहू ने स्वयं सेवकों को प्राथमिक उपचार की प्रशिक्षण का डेमो करके दिखाया। रेडक्रॉस उपाध्यक्ष जीवन कौशिक ने इमरजेंसी सेवा सब्बो बर एक नंबर 112 की जानकारी ग्रामीणों व स्वयंसेवकों को दी। वहीं दौलत राम कश्यप ने छात्रों को शिविर में सीखी गई अनुशासन, नेतृत्व कौशल जैसे गुणों का जीवन में आगे आत्मसात करते हुए उपयोगी बनाने कहा। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर के मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य रमेश सिंह पोर्ते, सरपंच दुकालू बाई पोर्ते, व्याख्याता डीके कुंभकार, डीसी पांडे, कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव सिंह राजपूत उपस्थित रहे।