Mayank Agarwal can be Unsold: पंजाब किंग्स से अनसोल्ड रहने के बाद मयंक अग्रवाल मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। इसका कारण घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन है।
Mayank Agarwal in IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) के लिए 991 खिलाड़ियों ने नाम दिया है। इनमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का भी नाम है। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
मयंक अग्रवाल रह सकते हैं अनसोल्ड (Mayank Agarwal can be Unsold)
हर आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रहते हैं और हो सकता है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस बार इस सूची में शामिल हों। इसका कारण डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के बाद विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। वह दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप-50 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल नहीं हैं।
पंजाब किंग्स ने पहले कप्तानी से हटाया फिर रिलीज किया (Punjab Kings first removed Mayank Agarwal from captaincy then released)
पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) के नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) में जाने के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तान बनाया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन तो खराब रहा ही पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी काफी खेल दिखाया। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंप दी और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिलीज भी कर दिया।
मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन (Mayank Agarwal’s performance in domestic cricket)
आईपीएल 2023 से पहले होने वाली नीलामी (IPL Auction) से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के बाद विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अच्छा प्रदर्शन करके फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने का अच्छा मौका था, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में उन्होंने 8 मैच की 8 पारी में 165 रन बनाए। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। स्ट्राइक रेट उनका 154.20 रहा, लेकिन औसत सिर्फ 27.50 का रहा। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 9 मैच में 26.38 की औसत से 211 रन बनाए। केवल 3 अर्धशतक लगाए।