बिलासपुर के विनोबानगर में हुए हरिओम हत्याकांड का मुख्य आरोपी इंद्रजीत यादव को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगाया गया। आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया है। मामला 24 अक्टूबर 2024 का है, जब हरिओम की मौत के बाद तारबाहर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि हत्या का कारण लेनदेन का विवाद था। इंद्रजीत और सुयश नाम के व्यक्तियों ने घटना के दिन मृतक को फोन किया था। हत्याकांड के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने पहले ही इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें सुयश सिंह, सक्षम पांडेय, संतोष सोनी, तुषार मजुमदार, दामन सिंह और हर्षित गौरहा शामिल है। मुख्य आरोपी इंद्रजीत यादव वारदात के बाद से फरार था। पुलिस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर ले आई है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, सउनि उमेश उपाध्याय, सउनि संजय शर्मा, आर. राहुल राजपूत और ख्वाजा असलम की अहम भूमिका रही। विनोबानगर हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… युवक को 3 दोस्तों ने अगवा कर पीट-पीटकर मार डाला:बिलासपुर में परिजन बोले- घर से उठाकर ले गए थे; बेहोशी की हालत में फेंका छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक को उसके तीन दोस्तों ने अगवा कर पीट-पीटकर मार डाला। युवक दो दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तभी पुलिस को विनोबा नगर गायत्री मंदिर के पास बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर