कोरबा पुलिस ने एनटीपीसी दर्री से ट्राला चोरी के मामले में मास्टरमाइंड अदनान मेमन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का ट्राला, एक कार और 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी मेमन ने बताया कि वह राखड़ ठेकेदारी का काम करता है और एनटीपीसी दर्री में उसका आना-जाना लगा रहता है। उसने एनटीपीसी साइलो नंबर 3 बीसीपीपी के गेट के सामने खड़े ट्राले को देखकर चोरी की योजना बनाई। चोरी के लिए उसने अपने दोस्त और गेवरा बस्ती निवासी के एक किशोर की मदद ली, जिसने आगे दीपका निवासी सुजीत सिंह को इस योजना में शामिल किया। सुजीत सिंह ने बिलासपुर के 2 लोगों से संपर्क किया, जिन्होंने चोरी के ट्राले को खरीदने की सहमति दी। पुलिस के मुताबिक, घटना 3 जनवरी की है। चालक हेसामुद्दीन खान ट्रेलर के हार्स को लेकर दर्री की ओर निकला। सुजीत सिंह स्विफ्ट कार से रास्ता दिखा रहा था। देर रात सर्वमंगला पुल के पास जिशान मेमन और जावेद मेमन स्कूटी से मिले। इसी दौरान अदनान मेमन अपने साथियों के साथ इनोवा कार से वहां पहुंचा। सभी आरोपी एनटीपीसी साइलो नंबर 3 के गेट के सामने एकत्र हुए, जहां हेसामुद्दीन ने ट्रेलर का हार्स ट्राले से जोड़कर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।