स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू भी पा लिया गया. हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लखीसराय:बिहार के पटना-हावड़ा रेलवे रूट के किऊल जंक्शन पर EMU पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लगने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के कई डिब्बों आग की चपेट में आ गए हैं. इस घटना के बाद किऊल जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. रेलकर्मियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है. रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं. Post navigation UP Lok Sabha Result 2024: समाजवादी पार्टी ने कुर्मी बहुल सीटों पर बीजेपी को इस तरह दी मात महाराष्ट्र में कांग्रेस के स्ट्राइक रेट में सबसे ज्यादा उछाल, 13 सीटों के साथ जबरदस्त कमबैक