Martin Guptill released from released: मार्टिन गप्टिल ने स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की राह पर चलने का फैसला किया है। यानी वह राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज की तरह किसी लीग में खेल सकते हैं।
NZC released Martin Guptill from Central Contract : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने स्टार ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को वनडे (ODI) और टी20 (T20) टीम से बाहर करने के बाद सेंट्रल कॉनट्रैक्ट (Central Contract) से रिलीज कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले। फिन एलन से ओपनिंग कराया गया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर ही कर दिया गया।
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की राह पर चलने का फैसला किया है। यानी वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज की तरह किसी लीग में खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ करार खत्म होने के बाद गप्टिल ने कहा, “अपने देश के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान रहा है और मैं ब्लैककैप्स (Blackcaps) और एनजेडसी (NZC) के समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान परिस्थितियों में अपने विकल्पों पर विचार करने की आवश्यकता है। रिलीज होने के बाद भी मैं न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध रहूंगा, लेकिन मेरे पार और मौकों के बारे में सोचने का विकल्प होगा। मुझे परिवार के साथ भी समय बिताने का मौका मिलेगा।”
बैश लीग में खेल सकते हैं मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill can Play in BBL)
माना जा रहा है कि मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर बीग बैश लीग (BBL) में शामिल हो सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के एग्जिक्यूटिव डेविड व्हाइट ने गप्टिल को लेकर कहा, ” वह लंबे वक्त से हमारे लिए शानदार बल्लेबाज रहे हैं। वह अन्य विकल्प देख रहे हैं तब हम उनकी राह में नहीं आना चाहते। व्हाइट बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) में मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। ब्लैककैप्स (Blackcaps) के प्रतिबद्ध और सम्मानित सदस्य रहे हैं। उनके पास अपनी शर्त पर खेलने का अधिकार है। वह हमारी शुभकामनाओं के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ रहे हैं। “
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिया संन्यास (Colin de Grandhomme Retirement)
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) से पहले ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से करार खत्म कर लिया था। वह भी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ। एमआई अमीरात ( MI Emirates) के लिए आईएल टी20 (ILT20) में खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बीबीएल (BBL) में मेलबर्न स्टार्स ( Melbourne Stars) के साथ डील की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) से ड्राफ्ट किए जाने के बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं जिमी नीशम (Jimmy Neesham ) ने भी अनुबंध को अस्वीकार कर दिया।