भास्कर न्यूज | बेनूर कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ देने ग्राम पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगा। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र के कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं को लेकर ग्राम पंचायत भवन बेनूर में सुपोषण शिविर में पहुंचे शिविर में मालती कश्यप ने बताया कि बेनूर के अधीनस्थ 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 42-42 कार्यकर्ता व सहायिकाएं सेवाएं दे रही हैं, जिनकी देखरेख में कुल 948 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें सामान्य बच्चों की संख्या 882 और कुपोषित बच्चों की संख्या 66 है, जिनको सेवा दी जा रही है। इनमें कुल 53 बच्चों का परीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर के चिकित्सक डॉ. केशव साहू व चिकित्सकीय दल ने उपचार के बाद दवाइयां व सुपोषण संबंधित जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि बेनूर परगना के अध्यक्ष फूलधर कचलाम ने कहा कि कुपोषण को खत्म करके ही समाज को उन्नति की राह में ला सकते हैं।