सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा में बाइक सवार व्यक्ति की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार देर शाम लगभग 7:00 बजे हरी विलास यादव अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर रामनगर से ग्राम दूरती अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। बिश्रामपुर भटगांव मुख्य मार्ग में बतरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग में बाइक सवार मालगाड़ी ट्रेन के सामने आ गए। मालगाड़ी से कटकर हरी विलास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।