TMC Clash in Basirhat: ये घटना तब शुरू हुई जब बशीरहाट ब्लॉक-1 में एक सब्जी मार्केट में एक छात्र नेता अशरफुल जमाल उर्फ बुलबुल के नेतृत्व में एक गुट ने दूसरे पर हमला किया।
West Bengal: कोलकाता (Kolkata) के पास बशीरहाट में सोमवार (21 नवंबर की) रात सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई की घटना हुई। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी। दरअसल, पुलिस (Police) दोनों गुट के बीच की लड़ाई को शांत कराने पहुंची थी। इस बीच गोली चली और पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले की पुलिस की तरफ से बशीरहाट के सखचुरा बाजार में भीड़ पर गोलियां चलाने और लाठीचार्ज करने के बाद से मंगलवार (22 नवंबर) को इलाके में तनाव बना रहा।
सब्जी मार्केट में टीएमसी (TMC) के 2 गुट में हुई लड़ाई
ये घटना तब शुरू हुई जब बशीरहाट ब्लॉक-1 में एक सब्जी मार्केट में एक छात्र नेता अशरफुल जमाल उर्फ बुलबुल के नेतृत्व में एक गुट ने दूसरे पर हमला किया। अशरफुल जमाल ने भागकर घटना की सूचना बशीरहाट थाने में दी और पुलिस की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची। जमाल की ओर गोलियां चलाई गईं, लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश में एक 40 साल के कांस्टेबल प्रभात सरकार को गोली लग गई और वह घायल हो गए।
पुलिस (Police) ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पंचायत चुनाव से पहले इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए हाथियारों को इकट्ठा तो नहीं किया गया था। वहीं, जांच में तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता सिराजुल बाश का नाम भी सामने आया है। हमले का निशाना बने छात्र नेता ने शिकायत की थी कि सिराजुल बाश के समर्थन से लोगों का एक समूह कई दिनों से इलाके में घूम रहा है।
बीजेपी (BJP) ने ममता सरकार (Mamta Government) पर साधा निशाना
बता दें कि घटना तृणमूल कार्यालय (Trinamool Congress Office) के पास हुई थी। घायल पुलिस कांस्टेबल (Police) को कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि बीजेपी (BJP) समेत विपक्ष ने कानून व्यवस्था की विफलता के लिए ममता बनर्जी की सरकार की आलोचना की है।