Maldives Sea Of Stars: अगर आपके घूमने-फिरने के शौक़ीन हैं तो मालदीव्स के ‘सी ऑफ स्टार्स’ को अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर लें. कोरोना काल (corona time)के बाद यहां जरूर आएं. रात के समय इस बीच के किनारे नीले कलर के स्टार्स दिखाई देते है, जिसके कारण इसे सी ऑफ स्टार्स कहा जाता है…
Maldives Sea Of Stars: घुमक्कड़ों के लिए घूमना ही सबकुछ है. हवा से बहते रहता और दुनिया का हर कोना छानना ही उनकी ख्वाहिश होती है. कोरोना काल ने भले ही घूमने फिरने पर काफी हद तक रोक लगा दी है लेकिन हालत ठीक होते ही घूमने के शौक़ीन अपना बैग लेकर निकल पड़ेंगे दुनिया ही खूबसूरत जगहों को देखने और उन्हें महसूस करने. ऐसे में जब आप अगली बार घूमने का प्लान बनाएं तो मालदीव्स के सी ऑफ स्टार्स को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करें. यहां का खूबसूरत नजारा देख कर आपका मुंह आश्चर्य से खुला रह जाएगा.इस बीच की खास बात ये है कि यहां पानी में सितारे दिखाई देते हैं…
मालदीव में स्थित यह छोटा सा बीच ‘सी ऑफ स्टार्स’ जन्नत से कम नहीं लगता. इसकी खूबसूरती देखकर आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा.
अगर आपको भी समंदर के किनारे बैठना और शांत माहौल अच्छा लगता है, तो आप इस द्वीप पर जाकर खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते है
रात के समय इस बीच के किनारे नीले कलर के स्टार्स दिखाई देते है, जिसके कारण इसे सी ऑफ स्टार्स कहा जाता है.
दरअसल इसका कारण रासायनिक है. पानी में मौजूद समुद्री सूक्ष्मजीवों की नीली ल्यूमिनिसंस विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करते हैं.रात के समय यह पदार्थ चमकने लगते हैं और स्टार्स की तरह दिखाई देते हैं.मालदीव के वाधू आइलैंड पर मौजूद यह बीच रात के समय यह समुद्र बेहद रोमांटिक हो जाता है.
अगर आप भी ऐसी किसी जगहें पर घूमने का प्लान बना रहें है तो आप यहां घूमने के लिए जा सकते है. पार्टनर के साथ घूमने के लिए तो यह जगहें सबसे बेस्ट है.