बलौदाबाजार पुलिस ने अवैध शराब परोसने वाले होटल और ढाबों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात पुलिस ने 40 होटल और ढाबा संचालकों को हिरासत में लिया है। साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की गई है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शराब परोसे जाने वाले आदतन लोगों को प्रतिबंधित किया जा रहा है, अगली बार पकड़े जाने पर उनकी बॉन्ड की राशि जब्त होगी और मजिस्ट्रेट न्यायालय से सजा भी दिलाई जाएगी। पुलिस के मुताबिक मुख्य मार्गों पर स्थित होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद एसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब परोसने के साथ-साथ अतिक्रमण करने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।